Nahan : युवा बिजली बोर्ड कर्मी हारा जिंदगी की जंग, रिपेयर के दौरान ट्रांसफार्मर पर लगा था करंट

15 अगस्त की रात से पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे 26 वर्षीय बिजली बोर्ड के टीमेट “विशाल कुमार” के निधन की दुखद खबर सामने आई है।

मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे चंबा का रहने वाला “विशाल” जिंदगी की जंग हार गया। इसके बाद समूचे बिजली बोर्ड (Electricty Board) में शोक की लहर पैदा हो गई है। 15 अगस्त की शाम 26 वर्षीय विशाल ड्यूटी के लिए चिड़ावाली क्षेत्र की कॉलोनी में ट्रांसफार्मर पर बिजली दुरुस्त कर रहा था था। हाई पावर लाइन में अचानक करंट (High Voltage Current) आ जाने की वजह से “विशाल” को जबरदस्त करंट लगा और वह करीब 30% से 40% तक झुलस गया। जिसके बाद डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज (Medical College) से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया,लेकिन 22 अगस्त  की सुबह वो जिंदगी की जंग हार गया।

चंडीगढ़ में कार्रवाई करती कच्चा टैंक पुलिस

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

मिली जानकारी के मुताबिक विशाल के निधन की सूचना मिलते ही बिजली बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी काफी संख्या में पीजीआई चंडीगढ़ पहुंच गए। साथ ही कच्चा टैंक पुलिस भी पीजीआई पहुंची है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने फोन पर एमबीएम न्यूज नेटवर्क को बताया कि सुबह अचानक ही विशाल की तबीयत खराब हो गई। बताया ये भी जा रहा है कि विशाल को सर्जरी के लिए ले जाने की तैयारी कर ली गई थी।

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को यशवंत विहार कॉलोनी में भी एक बिजली कर्मी को करंट लगा था, लेकिन उसकी हालत प्राथमिक उपचार में ही स्थिर हो गई थी। इस समूचे प्रकरण में बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) के स्तर पर जांच के आदेश दिए गए थे। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस जांच रिपोर्ट (Inquiry Report) में क्या तथ्य सामने आए थे।