नाहन नगर परिषद के पार्षद ‘विक्रम वर्मा’ को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी की मिली जिम्मेदारी

नगर परिषद के पार्षद विक्रम वर्मा को भाजपा ने प्रदेश स्तर पर अहम जिम्मेदारी सौंपी है। साधारण व सीधे स्वभाव के पार्षद को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सह मीडिया प्रभारी (पेनेलिस्ट) की जिम्मेदारी सौंपी है।

आपको बता दें कि भाजपा ने समूचे प्रदेश से तीन ही नेताओं को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें पार्षद विक्रम वर्मा के अलावा बिलासपुर से स्वदेश ठाकुर व हमीरपुर से अंकुश दत्त शर्मा भी शामिल हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी मंडी के पंकज जम्वाल को सौंपी गई है।

पूर्व में पार्षद विक्रम वर्मा शिमला संसदीय क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी, युवा मोर्चा नाहन के मंडल अध्यक्ष व सिरमौर युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। नियुक्ति पर  पार्षद विक्रम वर्मा ने कहा कि वो जिम्मेदारी की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने नियुक्ति पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम  ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप व पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता आदि का आभार जताया है।

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विक्रम वर्मा ने ये भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में परीक्षा की घड़ी आ गई है। मीडिया के समन्वय व युवाओं को साथ लेकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की जाएगी, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की कमान मिल सके।