हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के बाद शिशु विद्या निकेतन (SVN) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की उमंग ने दसवीं कक्षा की मैरिट सूची में टॉप-10 में स्थान बनाया है। तीन अंकों की बढ़ोतरी के बाद उमंग टॉप-10 की फेहरिस्त में शामिल हो गई है।
स्कूल के प्रांगण में शनिवार को खुशी का माहौल था। ऐसे मेधावी बच्चे प्रशंसा का पात्र हैं, क्योंकि जब नतीजा जारी होता है तो मेरिट न मिलने पर मायूस तो होते ही हैं, साथ ही परिणाम के वक्त मिलने वाले सम्मान से भी वंचित रह जाते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर ने कहा कि कठिन परिश्रम हमेशा ही परिणाम लेकर आता है।
उन्होंने बताया कि उमंग को मेरिट सूची में नौंवा स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) के बाद उमंग के प्राप्त अंक 686 हो गए हैं, साथ ही प्रतिशतता 98 प्रतिशत हो गई है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय की वनिष्का ने जमा दो के विज्ञान संकाय में टॉप-10 में स्थान अर्जित किया था। प्रधानाचार्य ने उमंग के माता-पिता के साथ-साथ स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।