अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल (AIS Nahan) ने 15 जुलाई से शुरू होने वाले समर कैंप में 8 से 15 साल के बच्चों के पंजीकरण की अवधि को बढ़ा दिया है। विगत वर्षों में स्कूल द्वारा समर कैंप (Summer Camp) का शानदार आयोजन किया जा चुका है। दरअसल, स्कूल प्रबंधन की समर कैंप के आयोजन में गहरी दिलचस्पी है। मात्र 1500 रुपए की फीस में बच्चे 15 दिन मनोरंजन के अलावा क्रिएटिविटी (Creativity) कर सकेंगे।
खास बात ये है कि इस बार स्कूल द्वारा बच्चों को पिक एंड ड्रॉप (Pick & Drop) के अलावा मध्यांतर भोजन की भी व्यवस्था की गई है। स्कूल के सचिव सचिन जैन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। इस कारण काफी संख्या में छात्र पंजीकरण नहीं करवा सके। इसी के मद्देनजर प्रबंधन द्वारा ये निर्णय लिया गया है कि 14 जुलाई शाम 5 बजे तक पंजीकरण किया जाएगा।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
प्रयास किए जा रहे हैं कि समर कैंप शुरू होने से पहले तक भी रजिस्ट्रेशन कर ली जाए, ताकि कोई बच्चा वंचित न रहे। उल्लेखनीय है कि शहर में स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन पहली बार अरिहंत स्कूल द्वारा ही शुरू किया गया है। इसके अलावा चौगान मैदान में बच्चों की दिलचस्पी के मुताबिक फेस्ट (Fest) का आयोजन भी किया गया था।
कैंप का आगाज हर सुबह 8 बजे से होगा। 9ः15 तक स्पोर्ट्स गतिविधियां (Sports Activities) की जाएंगी। 10 मिनट के फ्रूट ब्रेक के बाद आर्ट एंड क्राफ्ट (Art & craft) की कक्षा संचालित होगी।
एक्टिविटी के दूसरे हिस्से में 11ः55 तक डांस, म्यूजिक व योगा रखा गया है। लंच ब्रेक के बाद एक्टिविटी-3 में थियेटर, जुडो, एरोबिक्स भी होंगी। समर कैंप का विशेष आकर्षण 24 जुलाई को होगा। ट्रेकिंग, टग ऑफ वॉर व ट्रेजर हंट भी आयोजित किया जाएगा। 27 जुलाई को स्पोर्टस प्रतियोगिताएं आयोजित करने का कार्यक्रम है। 28 जुलाई को शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम में समर कैंप में हिस्सा लेने वाले बच्चों की विदाई होगी।
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के सचिव सचिन जैन ने कहा कि कैंप में हिस्सा लेने के लिए मोबाइल नंबर 89881-83524 या 76500-15984 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केवल 8 से 15 साल तक के बच्चे ही कैंप में हिस्सा लेने के पात्र होंगे। सचिन ने कहा कि वो पूरी गारंटी के साथ कह सकते हैं कि छुट्टियों में बच्चों के लिए मनोरंजन, मस्ती व दक्षता को विकसित करने का सुनहरी मौका होगा।