संत और गुरु श्री गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया। धर्मपुर श्री गुरुद्वारा विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरुग्रंथ साहिब को फूलों की पालकी से सजे वाहन पर सुशोभित कर विभिन्न जगहों से होते हुए श्री गुरु सिंह साहब द्वारा पहुंचा। नगर कीर्तन का आकर्षण का केंद्र गुरु के पंच प्यारे रहे। जो कि नगर कीर्तन की अगवाई कर रहे थे। नगर कीर्तन मैं गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे महिलाएं पानी का छिड़काव व सफाई करती चल रही थी। इसके साथ पुष्पों की वर्षा कर रही थी। इससे पहले प्रकाश उत्सव के उपलक्ष पर प्रभातफेरी निकाली गई । प्रभात फेरी के दौरान रागी जत्थे ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। जत्थे का जगह-जगह पर फूलों से स्वागत किया गया । नगर कीर्तन में गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब से सभी को हैरान कर दिया । इसके बाद स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।