नादौन शहर के वार्ड न. 6 की साक्षी सोनल पुत्र बीसी सोनल ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (AIIMS) का नर्सिंग ऑफिसर (Nursing officer) की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इसके बाद साक्षी का चयन ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल ’एम्स’ में हुआ है। साक्षी एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाएं देंगी।
साक्षी के पिता बीसी सोनल एक दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार कार्यरत हैं। माता शशि सोनल गृहणी हैं, जबकि छोटा भाई नितेश सोनल कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है। पति मुनीष इंजीनियर हैं। साक्षी ने डीएवी भड़ोली व गर्लज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन से पढ़ाई करने के बाद बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस फरीदकोट पंजाब (Punjab) से बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) की डिग्री प्राप्त करने के बाद इसी यूनिवर्सिटी के अधीन एक निजी नर्सिंग कॉलेज में बतौर शिक्षक सेवाएं दी है। उसके बाद प्राइवेट अस्पताल में सेवाएं दी हैं।
वर्तमान में पीएचसी (PHC) सेरा की लैब में कार्यरत थी। साक्षी का कहना है कि वह एम्स में सेवाएं देने के साथ-साथ आगे पढ़ाई भी करना चाहती हैं।