मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में सुलह हो गई है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कोई कम्युनल कोण नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने इस मामले में सुलह की बात की और पीड़ित छात्र के परिजनों और स्कूल वालों से बात करी। इसके बाद मामला सुलझा दिया गया।
दरअसल, मुजफ्फरनगर में एक बच्चे को पहाड़ा याद नहीं था तो क्लास टीचर तृप्या त्यागी ने कक्षा के तमाम बच्चों से उसे थप्पड़ लगवाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कहा गया कि टीचर ने छात्र के अल्पसंख्यक समुदाय का होने के नाते उस पर थप्पड़ पड़वाए। मामला सांप्रदायिक ऐंगल ले रहा था, इससे पहले ही भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ऐक्टिव हो गए। शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब वह मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव में पहुंच गए। उनके साथ सपा के नेता हरेंद्र चौधरी भी थे।
दोनों नेताओं ने गांव वालों को साथ लिया और एक मकान पर बैठक की। उन्होंने पीड़ित छात्र के परिजन से बात की। इसके बाद स्कूल वालों के साथ भी वार्ता की। सभी पक्षों से बात हुई तो मामला सुलझता चला गया। टिकैत ने पीड़ित छात्र की अन्य छात्रों से मुलाकात और बात कराई। दोनों के मेल-मिलाप के बाद वे गांव से वापस आ गए।