नगरपरिषद प्रधान पद उलझनों में फसा

Municipal council chief's post stuck in complications

कानूनी दाव पेच में उलझा मनाली नगर परिषद के प्रधान पद का चुनाब! गोरतलव है की आज sdm मनाली ने नये अध्यक्ष पद के चुनाब के लिए सभी सात पार्षदों की मीटिंग बुलाई थी, सभी पार्षद मीटिंग में भी पहुंचे, मनोज लारजे ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा लेकिन दूसरे पक्ष ने उन के खिलाफ एसडीएम मनाली को शिकायत पत्र दे दिया जिस में कहा गया कि मनोज जो उप प्रधान के पद पर थे ने अभी तक त्यागपत्र नहीं दिया है इसी को आधार मान कर एसडीएम मनाली ने फिलहाल चुनाव को टाल दिया और शिकायत पत्र को शिमला भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *