नगर परिषद बिलासपुर, खुले में लगे कूड़े के ढेरों के कारण फैली गंदगी के दृश्य

Municipal Council Bilaspur, scene of filth spread due to heaps of garbage lying in the open

नगर परिषद बिलासपुर के तहत खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। ऐसे लोगों पर अथ कार्रवाई भी होगी। इसके लिए नगर परिषद बिलासपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगामा शुरू कर दिया है।

नगर परिषद बिलासपुर ने कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर के दो स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए, ताकि खुले में गंदगी फैलाने पालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा कूड़ा फेंकने वाले हॉट स्पॉटों पर शीघ्र कैमरे लगा दिए जाएंगे l

बिलासपुर नगर परिषद अध्यक्ष कमल गौतम ने बताया अब ऐसे तत्वों की पहचान आसानी से की जा सकेगी जो खुले में गंदगी फेंक कर चले जाते हैं और शहर की सुंदरता को ग्रहण और प्रदूषित करते हैं। उन्होंने बताया बताया माह में उपायुक्त बिलासपुर से मुलाकात कर इस गंभीर समस्या के बारे में बताया उन्हें अवगत कराया था और सीसीटीवी कैमरों की जरूरत के बारे में चर्चा को थी।अब इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त नहीं होगी। शहर के विभिन्न स्थानों पर लंबे समय से खुले में कूड़ा फेंका जा रहा था lनगर परिषद के पास लगातार इसकी शिकायत पहुंच रही थी जिसके बाद अब कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया गया है l

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने की सोशल मीडिया पर भी शहर के पर लोगों द्वारा रात को अंधेरे में फिर सुनसान जगह देखकर कूड़ा फेका जाता रहा है। अब ऐसे गंदगी फैलाने वालों के वीडियो और उनके फोटो भी सोशल मीडिया पर डाले जाएंगे। लोगों को सचेत करने के लिए सूचना बोर्ड भी स्थापित किए जाएंगे। फिर भी यदि इस प्रकार की घ मटनाओं पर कुछ नहीं लगा तो 500 खुले में कूड़ा फेंकने वाले दोषियों से 5 सौ रुपए से लेकर से 5 हजार रुपए तक जुर्माना वसूल किया जाएगा l