नगर निगम सोलन में आज 2024 _25 वर्ष का बजट नवनियुक्त मेयर ऊषा शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया । 208 करोड़ के इस बजट में शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और उन पर सहमति बनाई गई ।शहर में बढ़ती पार्किंग की समस्या पर इस बजट में गहनता से संज्ञान लिया गया और शहर का सौंदर्यकरण किया जाएगा और जिसमें सामाजिक संस्थाओं रेलवे आर्मी एरिया सभी के साथ मिलकर शहर का जीर्णोद्धार किया जाएगा और सौंदर्य करण भी किया जाएगा..
निगम महापौर उषा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
शहर में प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे और शहर को सुंदर बनाने के लिए पेड़ लगाए जाएंगे, इसके साथ ही ग्रीन हिमाचल की सोच को लेकर शहर वासियों से भी निवेदन किया जाएगा की वह अपने घर पर हेयर कलर की चद्दर ही डालें और खेल के स्तर में बढ़ोतरी के लिए ठोडो ग्राउंड का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा इसके लिए एक करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को मैदान में प्रदर्शित कर सके।
इसके साथ ही हॉकी के लिए भी शहर में एक नया ग्राउंड बनाया जाएगा और सब्जी मंडी के समीप एक और नया खेल मैदान भी बनाया जाएगा
महापौर उषा का कहना है कि 2024 25 के लिए पेश किए गए इस बजट से शहर का चहुमुखी विकास होगा और शहर का सौंदर्यकरण जगह-जगह खेल मैदानों का निर्माण यह सभी कार्य अब निगम जल्द ही करवाने वाली है।