सोलन में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया था। लेकिन नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा और उनकी टीम ने दिन रात एक कर इस समस्या को काफी हद तक हल कर लिया है। धीरे धीरे पानी की आपूर्ति सामन्य होती जा रही है। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से समन्वय बिठा कर पानी की समस्या को हल किया जा रहा है जो त्रुटियां रह गई थी उसे दूर किया जा रहा है। यह जानकारी एसडीओ अल्पना ठाकुर ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि सोलन में दो उठाऊ पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति हो रही है।
अधिक जानकारी देते हुए एसडीओ अल्पना ठाकुर ने बताया कि पानी की समस्या पर नगर निगम सोलन ने काफी हद तक नियंत्रण कर लिया है। कई वार्डों में पहले की तरह तीसरे और चौथे दिन पानी की सप्लाई की जा रही है। जल्द ही वह सारे वार्डों में पानी की सप्लाई को पहली की तरह बहाल कर देंगे। उनका मुख्य उदेश्य सभी वार्डों में समय पर पानी को उपलब्ध करवाना है ताकि किसी भी शहर वासी को पानी की किल्लत न हो। उन्होंने बताया कि आज जल शक्ति विभाग द्वारा भी उन्हें प्रचुर मात्रा में पानी की आपूर्ति की गई है। पानी के टैंकों में भी पर्याप्त पानी मौजूद है