नगर निगम सोलन के ठेकेदारों ने आज से विकास कार्य पर रोक लगा दी है और सामूहिक रूप से ठेकेदार आज निगम परिसर पहुंचे, निगम के ठेकेदारों ने नगर निगम सोलन पर आरोप लगाए हैं कि पिछले कई महीने से नगर निगम पेंडिंग बिल का भुगतान नहीं कर रही है जिसके चलते आज शहर में चले सभी विकास कार्य रुक चुके है । बता दें की नगर निगम सोलन में कुल 60 से 65 छोटे बड़े ठेकेदार कार्य कर रहे थे परंतु आज से सभी ने पूर्ण रूप से कार्यों पर रोक लगा दी है पहले राजनीति के चलते नगर निगम सोलन चर्चा में रही और आज विकास कार्य भी थम चुके हैं।
ठेकेदार यूनियन सोलन के प्रधान करनजीत का कहना है कि इस बार तो दिवाली पर भी हमारे पेंडिंग बिलों का भुगतान नहीं हुआ जब भी हम नगर निगम में आकर इस बारे में जानकारी हासिल करते हैं तो निगम के अधिकारी फंड न होने का राग अलापते है। लेकिन ठेकेदारों के करीब 7 करोड़ के बिल पेंडिंग पड़े हैं जब नगर निगम के पास पैसा ही नहीं है तो कास कार्य कैसे होंगे। ठेकेदार बैंक से ऋण ले कर काम कर रहे है अब तो बैंक की किस्त भी रुकने लगी है जिसके चलते सभी ठेकेदार आर्थिक तंगी से जूझने के लिए मजबूर हो चुके हैं परंतु नगर निगम के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।बाइट ठेकेदार
नगर निगम की आयुक्त एकता से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि मीडिया के माध्यम से ही यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और उन्होंने माना कि नगर निगम के पास अभी फंड न होने की वजह से ठेकेदारों की पेमेंट रुकी है पिछली ग्रांट में भी नगर निगम को स्टेट से 2 करोड़ की फंडिंग हुई थी जिसमें से एक करोड़ 56 लाख ठेकेदारों को दे दिया गया था, अब जैसे ही नगर निगम के पास फंड आएगा तुरंत ठेकेदारों के पेंडिंग बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा।