Mumbai की सड़कों पर अब नहीं दिखेगी काली पीली Taxi, 60 साल का सफर खत्म, आनंद महिंद्रा हुए भावुक

Indiatimes

मुंबई में लोकप्रिय प्रीमियर पद्मिनी (Premier Padmini), जिसे लोग प्यार से ‘काली-पीली’ टैक्सी के नाम से पहचानते हैं. वो अब सड़कों पर नजर नहीं आएगी. मुंबई के लोगों को 60 साल तक अपनी सेवा देने वाली इस कार सर्विस का बंद होने के समय आ गया है. आरटीओ की तरफ से इन टैक्सियों की आयु सीमा 20 साल निर्धारित की गई है, जिसके कारण 30 अक्टूबर को इसकी सेवा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी.

Mumbai में ‘काली-पीली टैक्सी’ क्यों बंद हो रही है?

Kaali Peeli Premier Padmini Taxis Discontinue, Internet ReactsTwitter

‘काली-पीली’ टैक्सी की शुरुआत 1964 में की गई थी. ये वो दौर था, जब पद्मिनी कार का मॉडल फिएट-1100 डिलाइट उपलब्ध था. 1200 सीसी की इस कार का इंजन काफी छोटा हुआ करता था. आगे 70 के दशक में इस टैक्सी को प्रीमियर प्रेसिडेंट के नाम से जाना जाने लगा. सफर यही नहीं रुका बाद में ये महारानी पद्मिनी के नाम से लोकप्रिय हुई.

अब नहीं दिखेगी मुंबई की सड़कों पर काली पीली टैक्सी

Kaali Peeli Premier Padmini Taxis Discontinue, Internet ReactsTwitter

जानकारी के मुताबिक वो साल 2001 था, जब इसकी मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी गई थी. पहले टैक्सियों की लाइफ को 25 साल निर्धारित किया गया था, लेकिन 2013 में इस समय-सीमा को बदलकर 20 साल कर दिया गया था. काली पीली टैक्सी को फिल्मों में भी देखा गया. लोगों का इस टैक्सी सेवा से गहरा जुड़ाव रहा है, और अब जब इसकी ‘यात्रा’ समाप्त होने जा रही है, तब लोग सोशल मीडिया पर भावुक हो रहे हैं.

‘काली-पीली टैक्सी’ को अलविदा कह भावुक हुए लोग

 

काली-पीली टैक्सी के बंद होने पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने एक भावुक पोस्ट किया. उन्होंने x पर लिखा, ‘आज से मुंबई की सड़कों पर आइकॉनिक प्रीमियर पद्मिनी नहीं चलेगी. ये टैक्सी आरामदायक नहीं थी, विश्वास लायक नहीं थी, आवाज़ बहुत करती थी, और तो और टैक्सी में सामान रखने की भी जगह नहीं थी. लेकिन मेरी उम्र के लोगों के लिए ये टैक्सी लाखों यादें बसाए हुए है. इस टैक्सी ने हमें प्वाइंट A से प्वाइंट B तक पहुंचाने का काम किया है. गुडबाय और अलविदा, काली-पीली टैक्सी. अच्छे दिनों में साथ देने के लिए बहुत शुक्रिया.’

अलविदा, अच्छे दिनों में साथ देने के लिए बहुत शुक्रिया