दाड़लाघाट, 3 अप्रैल 2025: जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने थाना दाड़लाघाट क्षेत्र में गश्त के दौरान दो युवकों को चिट्टा/हेरोइन की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार (नंबर HP-64B-0642) को भराड़ीघाट के पास रोका। कार में बैठे दोनों युवकों की पहचान *मुकेश वर्मा (36 वर्ष)* व *हितेन्द्र (27 वर्ष)* निवासी भराड़ीघाट, तहसील अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनसे *9 ग्राम से अधिक चिट्टा/हेरोइन* बरामद की गई।
आरोपियों के विरुद्ध थाना दाड़लाघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला कि दोनों पहले भी नशा तस्करी में संलिप्त रहे हैं। मुकेश के खिलाफ दाड़लाघाट में वाहन दुर्घटना और बंजार (कुल्लू) में अफीम तस्करी (220 ग्राम) का मामला दर्ज है। वहीं, हितेन्द्र के खिलाफ बंजार में 355 ग्राम चरस और बिलासपुर में 6 ग्राम चिट्टा पकड़े जाने के मामले दर्ज हैं।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर *5 दिन का पुलिस रिमांड* लिया गया था। फिलहाल दोनों आरोपी *न्यायिक हिरासत* में हैं और मामले की जांच जारी है।