सोलन अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाकर सस्ती लोकप्रियता बटोरने की कोशिश कर रहे भाजपा नेताओं को जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने करारा जवाब दिया है। मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को निशाना बना रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। चेयरमैन मुकेश शर्मा ने स्पष्ट कहा कि भाजपा नेता अस्पताल के निर्माण कार्य पर भी राजनीति कर रहे हैं, जबकि नए अस्पताल भवन का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने चेताया कि भाजपा नेता चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, मुख्यमंत्री सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल के विजन को बदनाम करने में कभी सफल नहीं होंगे।मुकेश शर्मा ने कहा कि सोलन अस्पताल में शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों से बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं और अस्पताल की क्षमता से कहीं अधिक मरीजों का इलाज बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। मरीजों को न तो लौटाया जा रहा है और न ही दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रयासों से आज ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।बाइट जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्माइस मौके पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य पुनीत शर्मा, सुरेंद्र बेहल, विनेश धीर, विजय ठाकुर और रजत थापा , सक्षम कदशौली भी मौजूद रहे।