महेन्द्र सिंह धोनी, सिर्फ़ नाम ही काफ़ी है. आप क्रिकेट गेम को नापसंद कर सकते हैं लेकिन धोनी को नापसंद करना असंभव ही है. कुछ लोगों के लिए तो वो धरती पर भगवान का ही रूप हैं. फ़ैन्स उन्हें प्यार ही नहीं देते बल्कि पूजते हैं. एक खेवनहार की तरह ही अनगिनत बार उन्होंने अपनी टीम को हार से बचाया है. इकलौता एथलीट जो कुछ भी करे तो पूरी दुनिया आंख मूंद कर वही करने लगती है. चाहे पिच पर खेला गया कोई शॉट हो या कोई वीडियो गेम!
धोनी को मैदान पर बल्ला घुमाते हमने कई बार देखा है और आगे भी देखना चाहते हैं. फ़ैन्स नहीं चाहते कि धोनी रिटायर हों, और IPL 2023 के फ़ाइनल के बाद उन्होंने ये आश्वासन दिया है कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे. धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट को भला कैसे भुलाया जा सकता है. धोनी फ़ार्मिंग, बाइकिंग आदि सबकुछ कर लेते हैं. क्या आप जानते हैं कि धोनी ने फ़िल्म में भी काम किया है?
धोनी ने किया था फ़िल्म में काम
बतौर क्रिकेटर तो धोनी को सभी जानते हैं लेकिन ये बहुत कम लोगों को पता होगा कि धोनी ने एक्टिंग में भी अपना हाथ आज़माया था. हमारे सहयोगी The Times of India के एक लेख के अनुसार, 2010 के दशक में धोनी को फ़िल्म में अभिनय करने के लिए अप्रोच किया गया था. लेजेंड्री क्रिकेटर ने फ़िल्म में काम करने के लिए हां भी कर दी.
‘Hook Ya Crook’ में नज़र आए थे धोनी
डैविड धवन की फ़िल्म ‘Hook Ya Crook’ में धोनी नज़र आए थे. फ़िल्म में जॉन अब्राहम लीड रोले में थे. उनके अलावा के के मेनन और जिनिलया डिसूज़ा भी नज़र आए थे.
ये फ़िल्म क्रिकेट पर ही आधारित थी. फ़िल्म की कहानी एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका सपना है, इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलना. उसके सपने टूट जाते हैं क्योंकि उसे जेल हो जाती है.
गौरतलब है कि ये फ़िल्म अभी भी अनरिलीज़्ड है लेकिन धोनी का नाम फ़िल्म के क्रेडिट्स में एक्टर्स में आता है.
सुशांत सिंह राजपूत ने की थी तारीफ़
दिवंगत एक्टर, सुशांत सिंह राजपूत ने भी धोनी की एक्टिंग स्किल्स की तारीफ़ की थी. एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने कहा था, ‘वो बहुत अच्छे एक्टर हैं. अगर आप हमारा वो वीडियो देखेंगे, जिसमें वो मुझसे पूछ रहे हैं कि फ़िल्म में क्या है, उसमें सिर्फ़ 5-6 स्क्रिप्ट लाइन्स थीं. मैंने कुछ लाइन्स बोली और उन्होंने उसी पर रिएक्ट किया. फिर मैंने रिएक्ट किया, फिर उन्होंने. वो बहुत अच्छे एक्टर हैं.’