चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय चेन्नई में है। वह अपनी पहली प्रोडक्शन मूवी के लिए चेन्नई आई हैं। उनका फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होना था। ऐसे में अब धोनी ने चेन्नई से अपने खास नाते पर बड़ा बयान दिया है।
उनके स्वागत की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस को उनको एयरपोर्ट पर जमकर चीयर कर रहे हैं। फैंस की एयरपोर्ट पर माही के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी। माही की यह एयरपोर्ट की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस का उनके लिए यह क्रेज देख हर कोई हैरान रह गया।
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त अपनी प्रोडक्शन फिल्म एलजीएम के ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई में है। उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए उनके साथ हैं। वहीं धोनी ने अब चेन्नई से अपने खास नाते को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एमएस धोनी के लिए चेन्नई इसलिए है खास
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई को खास बताते हुए कहा कि उन्होंने चेन्नई में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उनका हाइएस्ट टेस्ट स्कोर भी चेन्नई में ही आया है। अब उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म भी तमिल में है। धोनी ने कहा, ‘ मेरा टेस्ट डेब्यू चेन्नई में हुआ था, मेरा हाइएस्ट टेस्ट स्कोर भी चेन्नई में आया था। अब मेरी पहली प्रोडक्शन फिल्म भी तमिल में है। चेन्नई मेरे लिए काफी ज्यादा स्पेशल है। में यहां काफी पहले अडॉप्ट हो गया था।’
एमएस धोनी आईपीएल में 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। उन्होंने चेन्नई को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया है। ऐसा लग रहा था कि आईपीएल 2023 एमएस का आखिरी होगा। लेकिन अभी जैसे संकेत मिल रहे हैं उससे लग रहा है कि माही आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
ऐसा रहा है एमएस धोनी का आईपीएल करियर
42 साल के एमएस धोनी ने 2008 से अब तक आईपीएल में कुल 250 मुकाबले खेले हैं। माही ने आईपीएल में 135.9 के शानदार स्ट्राइक रेट और 38.8 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5082 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक देखने को मिले हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर आईपीएल में नाबाद 84 रन रहा है।