सांसद सुरेश कश्यप कसौली से रहे दूर अब भुगतने होंगे परिणाम : सुल्तानपुरी 

कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी  कसौली विधानसभा क्षेत्र का पूरा ध्यान रखेगा और वह अपने क्षेत्र को कभी नहीं भूलेगा यह बात कल देर शाम सुल्तानपुरी ने  परवाणु के मतदाताओं को कही।  उन्होंने कहा कि मतदाताओं के आशीर्वाद से अगर  वह सांसद  चुन कर केंद्र में भेजे जाते है तो वह कसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई भी कमी नहीं आने देंगे।  उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि  भाजपा ने केवल कसौली विधानसभा क्षेत्र को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया लेकिन जीतने के बाद यहाँ का ख्याल नहीं रखा यहाँ तक कि सांसद सुरेश कश्यप  आपदा में भी  कसौली से दूरी  बनाए रहे .
कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी   ने कहा कि कसौली के लोगों को  आपदा में जब सांसद सुरेश कश्यप  की बेहद आवश्यकता थी वह यहाँ से गायब रहे लोगों के बीच नहीं पहुंचे और न ही परवाणु में कोई आर्थिक मदद की।  जिसकी वजह से विकास में कमी रही लेकिन जब से वह यहाँ के विधायक बने है परवाणु में उन्होंने धन की कमी नहीं आने दी।  अब वह अगर मतदाताओं के आशीर्वाद से केंद्र में पहुंचते है तो और अधिक धनराशि वह उपलब्ध करवाएंगे और वह हमेशा जनता के बीच रहेगें