सोलन में कार चलाते समय चालक को आई झपकी सड़क किनारे खड़ी बस को मार दी टक्कर 

सोलन में  पुलिस लाइन के पास एक तेज रफ्तार कार  सडक किनारे खडी  बस से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार के  दोनों एयरबैग  खुल गए। आप को बता दें कि पुलिस लाइन के समीप तीखे मोड पर यह बस खडी थी।  सुबह के समय जैसे ही यह कार शिमला जा रही थी तो मोड पर चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सडक किनारे खडी बस को टक्कर मार दी।  गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।  लेकिन बताया जा रहा है कि चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई और यह घटना घट गई।  इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।