इस दौरान स्कूल की नर्सरी, जूनियर केजी व सीनियर केजी कक्षा के बच्चों की माताओं के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा विभिन्न प्रति स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि मातृ दिवस के अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर, बैलून गेम, एक्शन व पजल प्रतियोगिता सहित और भी कई एक्टिविटी का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान भाषण प्रतियोगिता, कविता और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया। भाषण प्रतियोगिता में सिल्वर ओक हाउस प्रथम, चिनार द्वितीय और टीक व स्प्रूस हाउस तृतीय स्थान पर रहे।
पेंटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर ओक हाउस प्रथम, स्प्रूस द्वितीय और चिनार व टीक हाउस तृतीय स्थान पर रहे।
इस दौरान सभी माताओं को उपहार भेंट किए गए और विजेता माताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
विजेता बच्चों को भी मोमेंटो दिए गए।
प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर और स्कूल निदेशक मनोज ठाकुर ने बच्चों और उनकी माताओं को मातृ दिवस पर बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
