सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी माता
शुलिनी मंदिर में इन दिनों मन्दिर के जीर्णोद्धार का कार्य चला हुआ है, जिसको लेकर प्रशासन ने 15 दिन तक का समय मांगा था कि 15 दिन में काम पूरा हो जाएगा जिसकी परमिशन माता से ली गई थी, और फिर माता को गर्भ गृह से बाहर निकाला गया। इसी बात को लेकर माता के कल्याणों से प्रशासन की लचर प्रणाली पर सवाल खड़े किए है।
कारगार समिति के अध्यक्ष व माता के कल्याणे शेर सिंह ने बताया कि 10 दिसम्बर से माता शुलिनी को गृभ गृह से बाहर निकाला गया था, माता पिछले 100 दिन से अपने गर्भ गृह से बाहर है। प्रशासन ने 15 दिन का समय मांगा था कि गर्भ गृह के जीर्णोद्धार का काम हम 15 दिन में पूरा कर देंगे, लेकिन आज 100 दिन होने को आए है न तो मन्दिर में कार्य पूरा हो पाया है न प्रशासन इसकी और ध्यान दे रहा है।
उनका कहना है कि वे इस बात को लेकर डीसी सोलन से भी मिले थे कि मन्दिर के जीर्णोद्धार का कार्य जल्दी से जल्दी किया जाए लेकिन उसके बाद भी कोई गौर नही किया गया है।