दुनिया के कई देश पर्यटकों के घूमने के लिए लोकप्रिय जगहों में से एक हैं. वहीं इंटरनेशनल ट्रैवल एजेंसियां प्रत्येक वर्ष उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां घूमने के लिए लोग सबसे ज्यादा जाते हैं. रिसर्च सेंटर और एजेंसियां हर देश पर वर्ष भर नजर रखती हैं. जिसके बाद साल के अंत में उन जगहों के बारे में खुलासा किया जाता है, जहाँ सबसे ज्यादा पूरे साल घूमने के लिए पर्यटकों ने जाना पसंद किया है.
पहले नंबर पर है ये देश
Telegraph
ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स द्वारा जारी किए गए लिस्ट में इस वर्ष हांगकांग (Hong Kong) पहले नंबर पर है जहाँ सबसे ज्यादा इस वर्ष लोग घूमने गए. वहीं पिछले साल बैंककॉक पहले नंबर पर आया था. रिपोर्ट के मुताबिक, 26.6 मिलियन लोगों ने इस वर्ष हांगकांग का सफर किया.
चीन का यह खूबसूरत शहर दुनिया का सबसे अधिक ट्रेवल वाला देश बन गया है, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां आने वाले समय में ट्रेवल करने वालों की जगह में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 तक यह नंबर बढ़कर लगभग 44 मिलियन तक होगी. हांगकांग में घूमने के लिए डिज्नीलैंड, हैनान आइलैंड और वहां का बिग बुद्ध, विक्टोरिया पीक शहर और सिम्फनी ऑफ़ लाइट्स आदि बेस्ट जगह है. जहाँ आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं.
बैंकॉक को मिला दूसरा स्थान
Travel
ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स द्वारा जारी की गई इस वर्ष की सबसे ज्यादा घूमने जाने वाले देश की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बैंकॉक आया है. थाईलैंड का बैंकॉक शहर विश्व का सबसे ज्यादा देखा जाने वाले देशों में शुमार हो गया है. जहाँ इस वर्ष 21.2 मिलियन लोग घूमने गए, हालांकि पिछले वर्ष ही नहीं बल्कि कुल 5 बार बैंकॉक पहले नंबर पर था, लेकिन इस साल काफी कुछ बदल गया है, जहाँ सोने से बना बुद्ध से लेकर अरुण मंदिर लोग घूमने जाते हैं.
लंदन तीसरे नंबर पर
UniAcco
ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स की जारी की गई लिस्ट में लंदन को इस वर्ष तीसरा स्थान मिला है, जहाँ इस साल 19.2 मिलियन लोग घूमने आए. हालांकि साल 2025 तक इसकी तदाद बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जो 25 मिलियन तक हो सकती है. यहाँ घूमने के लिए कई जगहें हैं.
सिंगापुर को मिला चौथा स्थान
Holidify
इस वर्ष सिंगापुर में 16.6 मिलियन इंटरनेशनल यात्री घूमने के लिए पहुंचे, जिसकी वजह से इसे ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स की सबसे ज्यादा घूमने आने वाले लिस्ट में चौथा स्थान मिला है. दिलचस्प यह है कि महज 5.9 मिलियन आबादी वाला यह देश अपने से लगभग तीन गुना यात्रियों को लुभाने में कामयाब रहा है.
पांचवें नंबर पर है ये देश
Travelling King
साल 2023 में सबसे ज्यादा घूमने आने वाले यात्रियों की लिस्ट में मकाऊ को पांचवां स्थान मिला है, हालांकि पिछले वर्ष दुबई पांचवें नंबर पर था. यहाँ इस वर्ष 15.4 मिलियन लोग घूमने पहुंचे थे.