हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। 24 अगस्त तक प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं।एक-दो स्थानों पर बारिश के आसार भी जताए गए हैं। पिछले कल और आज राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली। बारिश का दौर थमने से लोगों को कुछ राहत मिली है। 25 अगस्त से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। 27 अगस्त तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन दिनों के दौरान भी प्रदेश में मौसम साफ़ बना रहने की संभावना है। लेकिन 25 अगस्त के बाद फिर से बारिश का दौर शुरु होगा। जिसको लेकर शिमला, सोलन और सिरमौर के कुछ स्थानों के लिए भारी बारिश का।यैलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में तापमान सामान्य बने हुए हैं। 27 जून को हिमाचल में मानसून ने प्रवेश किया था तब से 21 अगस्त तक 21 फ़ीसदी बारिश कम हुई है। जबकि अगस्त माह में अभी तक एक फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई है।