हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में मानसून पकड़ेगा रफ्तार,मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

Monsoon will gain momentum in Himachal Pradesh in the coming days, weather department issues orange alert

हिमाचल प्रदेश में वाले दिनों में मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 35फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।मंडी और कांगड़ा को छोड़ कर प्रदेश के अन्य जिलों में मॉनसून कमर रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को संभावना जताई है। विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

वि.ओ :मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान कांगड़ा में 90 मिलीमीटर शिमला के झोपड़पट्टी में 60mm, कुफरी और सोलन में 40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 29 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र इस दौरान मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।