हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून में बारिश लगभग 41 फ़ीसदी से नीचे दर्ज की गई है. प्रदेश के सभी जिलों में बरसात समान्य से नीचे चल रही है. ऐसे में अब मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 से 24 जुलाई के बीच प्रदेश भर में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. जिससे प्रदेशवासियों की उम्मीद बढ़ी है.
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा ऊना बिलासपुर में मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा 24 घंटे के दौरान धर्मशाला में भारी बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान जिला चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिला के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का भी पूर्व अनुमान है.