प्रदेश में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, शिमला सहित कई जिलों में सुबह से हो रही बारिश

Monsoon activated again in the state, raining since morning in many districts including Shimla

प्रदेश में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, शिमला सहित कई जिलों में सुबह से हो रही बारिश, 13 और 14 सितम्बर को भारी बारिश की चेतावनी।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला,सोलन व अन्य कई भागों में मंगलवार सुबह से झमाझम बारिश जारी है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 व 12 सितंबर को भी कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। वन्ही 13 व 14 सितम्बर को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं।

बीते 24 घंटों के दाैरान नयना देवी में 90.8, मालरांव 80.0, बरठीं 76.2, ऊना 38.2, चौपाल 32.0, ओलिंडा 26.0, बीबीएमबी 26.4, ब्राह्मणी 26.4, कसौली 22.0 व जुब्बड़हट्टी में 13.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मोसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सिरमौर और बिलासपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश हुई है जबकि जून से अभी तक 21 फीसदी कम बारिश हुई है। 13 सितंबर से मानसून की बारिश में बढ़ोतरी होगी जिससे निचले मध्यवर्ती जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती हैं।