दिन को बंदर और रात को जंगली सूअर फसल को कर रहे तबाह

Monkeys during the day and wild boars at night are destroying crops.

सोलन के किसानों पर जहां पर एक और प्रकृति की मार पड़ रही है वहीं अब जंगली जानवर भी फसलों को तबाह कर रहे हैं जिसकी वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें और भी गहरी होती जा रही है उनको कृषि क्षेत्र में भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है किसान इसका अब स्थाई समाधान सरकार से मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों और बंदरों की बढ़ती संख्या पर जल सरकार को नियंत्रित करना चाहिए अन्यथा किसान खेती करना छोड़ देंगे

रोष प्रकट करते हुए गाँव धरोट के रणबीर किसान ने बताया कि आजकल उनके खेतों में मक्की टमाटर और अन्य फैसले लगी हुई है लेकिन इस फसल के कारण वह दिन में आराम कर पाते हैं और ना ही रात को सो पाते हैं। क्योंकि दिन में वह फसलों को तबाह कर रहे बंदरों को भगाने में पूरा दिन व्यतीत कर देते हैं और रात को जंगली सूअर से फसल को बचने के लिए जागते रहते हैं लेकिन उसके बावजूद भी जंगली जानवर और बंदर उनकी करीबन 80% फसल को खराब कर चुके हैं। जिसकी वजह से आसपास के सभी गांव के किसान बेहद परेशान है और वह चाहते हैं कि सरकार इसका कोई समाधान निकाले अन्यथा किसान हताश के चलते खेती करना छोड़ सकते हैं