स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के दिशा-निर्देशों के तहत आज सोलन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और क्षति नियंत्रण की तैयारी को परखना था। इस मॉक ड्रिल में जिला मुख्यालय के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस अभ्यास के दौरान आपदा के समय अपनाई जाने वाली सुरक्षा प्रक्रियाओं और अधिकारियों की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि इस मॉक ड्रिल में यह परिकल्पना की गई कि सोलन में भूकंप आया है और लघु सचिवालय इससे प्रभावित हुआ। इसके आधार पर आपदा प्रबंधन टीमों ने त्वरित कार्रवाई की और राहत एवं बचाव कार्यों का अभ्यास किया। इस दौरान अधिकारियों को आपदा के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देशों और सुरक्षा मानकों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल में स्कूली विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और आपदा से बचाव की बारीकियों को सीखा। उन्होंने भूकंप और अन्य आपदाओं के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों का अभ्यास किया। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाएंगे ताकि सभी नागरिकों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जा सके।
बाइट उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा