सोलन के सबसे व्यस्त चौक बाजार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने स्कूटी पर रखा मोबाइल उड़ा लिया। यह घटना पास की एक गली में हुई, जब एक व्यक्ति गलती से अपना मोबाइल स्कूटी पर ही छोड़ गया। गली से गुजरते युवक की नज़र मोबाइल पर पड़ी, पहले तो वह वहां से निकल गया, लेकिन थोड़ी देर में दोबारा लौटा।इस बार उसने पहले स्कूटी पर बैठने का नाटक किया, फिर बड़ी चालाकी से मोबाइल उठाया और मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।अब यह साफ नहीं है कि मोबाइल उसने जानबूझकर उठाया या गलती से, लेकिन उसकी मंशा सामने तब आएगी जब वह खुद सामने आएगा।