जीप से उड़ाया मोबाईल , सीसीटीवी कैमरे में हरकत हुई कैद

Mobile blown from jeep, action captured in CCTV camera

 

यह एक व्यक्ति जिसे आप मोबाइल में व्यस्त देख रहे है। यह वास्तव में व्यस्त होने का ढोंग कर रहा है और यह वास्तव में एक मौके की तलाश में है वास्तव में इसकी नज़र जीप के अंदर रखे हुए मोबाइल पर है। जिसे यह उठाने के लिए यह केवल मौका देख रहा है। कुछ देर आगे पीछे देखने के बाद इसने बडी सफाई से मोबाईल पर हाथ साफ कर ही दिया। आप एक बार फिर से देखें कि चीते जैसे फूर्ति दिखा कर मोबाइल को कैसे इस ने हाथ साफ़ किया और वहां से कुछ ही सैकेंड में नौ दो ग्यारह हो गया। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो चुकी है और यह किसी की नजरों से बच नहीं सकता है। फिलहाल इस व्यक्ति की तलाश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *