हिमाचल प्रदेश में आज 75 वां वन महोत्सव मनाया जा रहा है। कसौली को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग ने पौधा रोपण किया। इस कार्यक्रम में कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वन विभाग के डीएफओ एच के वर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए । विधानसभा कसौली को हरा भरा बनाने के लिए सभी ने एक पौधा लगाने की शपथ ली और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी उठाइ .आप को बता दें कि पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा में और उसके बाद गर्मियों में आग के कारण यहाँ के जंगलों को ख़ासा नुक्सान पहुंचा उसकी भरपाई के लिए विनोद सुल्तानपुरी ने सभी को पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित भी किया। डीएफओ एच के वर्मा ने वनमहोत्स्व के महत्व के बारे में जानकारी दी। बाइट डीएफओ एच के वर्मा
विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी हैं। कसौली में पौधारोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाएं रखने की दिशा में वन विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। और स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से प्रदूषण के स्तर में भी कमी आती है।