कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने बाग का हाडा एम्बुलेंस रोड का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।कोट पंचायत के प्रधान राजाराम, उप प्रधान रोशन, वेदप्रकाश और अन्य ग्रामवासियों ने विधायक विनोद सुल्तानपुरी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। क्षेत्र के लोगों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिनमें बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि जनता की सेवा उनकी पहली प्राथमिकता है और सभी आवश्यक विकास कार्य शीघ्र पूरे किए जाएंगे। उन्होंने बिजली बोर्ड, जल शक्ति विभाग और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिससे कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो गया।विधायक ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा,कि कसौली का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता है। यदि किसी को कोई समस्या है, तो वे बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।
बाइट विधायक विनोद सुल्तानपुरी