प्रदेश सरकार के दो साल के जश्न पर विधायक त्रिलोक जमवाल ने उठाए सवाल

MLA Trilok Jamwal raised questions on the celebration of two years of the state government

 

सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक त्रिलोक जमवाल ने प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित जश्न को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्पष्ट करना चाहिए कि यह जश्न बिलासपुर में क्यों और किस उद्देश्य से मनाया जा रहा है।

विधायक जमवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में विकास कार्यों को ठप कर दिया है और संस्थानों को बंद करने में ही ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में ही दो दर्जन से अधिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।जमवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि यह कार्यक्रम बिलासपुर में आयोजित होता है तो मुख्यमंत्री को इन मुद्दों पर जवाब देना होगा। अन्यथा, यह धारणा बनेगी कि यह आयोजन नशा माफिया को सम्मानित करने के लिए हो रहा है।

उन्होंने सरकार से अपील की कि विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और आश्वासन दिया कि इस दिशा में सरकार को पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह जश्न क्यों और किस उद्देश्य से हो रहा है। विकास कार्यों को ठप करना और संस्थान बंद करना प्रदेश के हित में नहीं है।