प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने सोमवार को जोगिंदरनगर में लोक निर्माण विभाग मंडल जोगिंदर नगर को सरकार द्वारा दिए गए टिप्पर का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखा कर लोक निर्माण विभाग को समर्पित किया। इस दौरान जीवन ठाकुर ने कहा कि
जीवन ठाकुर ने कहा कि
जल शक्ति विभाग का डिवीजन जो चौन्तड़ा में खुला हुआ है मैं इसका विरोध नहीं करता उन्होंने कहा कि यह भवन किसान भवन की बिल्डिंग को किराए पर लिया गया था और उसी को जल शक्ति विभाग के कार्यालय में बदल दिया लोगों को जल शक्ति विभाग की सुविधा देकर लेकिन किसानों से उनके कार्यालय छीन लिया उन्होंने कहा कि इस मामले को हम माननीय मुख्यमंत्री की ध्यान में लेंगे उन्होंने कहा कि वैसे ही काम भाजपा सरकार ने मकरीड़ी में उप तहसील खोलकर किया जब वहां पर भवन का ही प्रावधान नहीं था तो वहां पर सब तहसील कैसे खुल सकती है उन्होंने स्थानीय विधायक पर तंज करते हुए कहा कि जोगिंदरनगर में जो स्थाई विजन के साथ काम करना था उन्होंने नहीं किया उन्होंने 2017 में जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में इंस्टिट्यूट लाने का सपना दिखाया था और ऐसा भी कहा था कि जोगिंदर नगर में एक अच्छा हॉस्पिटल लाएंगे तथा यूरोपीय देशों में जो फैसिलिटी होती है वैसी फैसिलिटी जोगिंदर नगर में देंगे वह भी नहीं लाया उन्होंने कहा था कि युवाओं को विदेशों में रोजगार देंगे और कहा था कि जोगिंदर नगर में एक इंडस्ट्री खोलेंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और भी कई वादे किए गए थे लेकिन परदे के पीछे उनका मकसद केवल कुर्सी को पाना था कुर्सी पाने के बाद उन्होंने 10 से 15 टारगेट रखे थे उनमें से कोई भी काम नहीं किया उल्टा जोगिंदरनगर विधानसभा के क्षेत्र को नशे की कगार में धकेल दिया
जीवन ठाकुर ने कहा कि बहुत अफसोस होता है कि एक आदमी इस कुर्सी को पाने के लिए कई बार अपने बाप का नाम लेंगे कई बार किसी का नाम लेंगे और वोट हासिल करेंगे और जो मकसद इस राजनीति का है उसे भूलकर अपने बिजनेस को बढ़ावा दे रहे हैंउन्होंने कहा कि जोगिंदर नगर के लोग अब जाग जाग चुके हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है तब से 18 18 घंटे काम कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी को पहली दफ़ा ऐसे व्यक्ति मिले हैं जिन्होंने जमीनी सर पर काम किया है ऐसा मुख्यमंत्री जो अपने घर का बजट जनता के लिए समर्पित कर रहा है स्वाभाविक है कि उनका बजट आम जनता के लिए ही होगा