विधायक अजय सोलंकी ने जमटा में किए लगभग 25 लाख रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास

MLA Ajay Solanki inaugurated and laid the foundation stone of about Rs 25 lakh in Jamta.

नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सौलंकी ने जमटा मे दूर्गा अष्टमी पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय माता बाला सुंदरी मेला के समापन अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 7:05 लाख रुपए से निर्मित हिम ईरा दुकान का उदघाटन किया तथा 5 लाख रुपए से निर्मित मल्टीपरपज कम्युनिटी शेड कनोपी का उद्घाटन करने के उपरांत लगभग 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पटवार भवन जमटा का शिलान्यास कियाइस अवसर पर मेले के दौरान अनेक खेल प्रतियोगिताएं कबड्डी आदि आयोजित की गयी व् सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।

विधायक अजय सोलंकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखु के कुशल नेतृत्व में विकास को गति दी जा रही है व् अनेक जन कल्याणकारी योजनाए भी चलाई जा रही हैं। स्वयं सहायता समूह की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा इन स्वंय सहायता समूहों की आमदनी बढ़ाने के लिए शीघ्र ही इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि यह सहायता समूह प्रशिक्षण के दौरान नए-नए प्रोडक्ट तैयार करना सीख सकें और अपनी आमदनी को बढ़ा सकें