ऊना, 10 मई:
जिला ऊना के अंब उपमंडल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री चिंतपूर्णी के समीप बेहड़ भटेड़ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे अचानक तेज रोशनी और जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, जंगल की ओर मिसाइल जैसी कोई वस्तु गिरने के बाद कुछ देर के लिए आग भी लग गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच शुरू की। पुलिस ने रात के समय कुछ अवशेष अपने कब्जे में ले लिए थे। लेकिन सुबह ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास करीब 50 से 60 किलो वजनी एक निष्क्रिय गोला बरामद किया, जिसके बाद पुलिस को दोबारा बुलाया गया।
गनीमत यह रही कि धमाका गांव से कुछ दूरी पर जंगल में हुआ और इसके समीप मौजूद सर्वजीत नामक व्यक्ति के घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ग्रामीणों और बारिश की वजह से आग भी जल्द ही बुझा दी गई।
पंचायत प्रधान हंसराज भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी नागरिकों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है।
हालांकि अब तक की जांच में मिले अवशेष निष्क्रिय प्रतीत हो रहे हैं और किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। विशेषज्ञ टीमों को भी जांच के लिए बुलाया जा सकता है।