पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने जोगिंदरनगर का दौरा किया उन्होने कहा कि चोरी की वारदातों का भय जोगिन्दरनगर उपमंडल क्षेत्र में इतना नहीं है जितना शरारती तत्वों की दहशत से सांप्रदायिक माहौल भी खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की स्पैशल टास्क फोर्स जोगेंद्रनगर में बीते कई दिनों से सेवाएं दे रही हैं। ताकि आम जनता के सुरक्षा प्रबंधों पर पुलिस की सहभागिता के साथ विश्वास भी कायम रहे। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देने वाले शरारती तत्वों को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगेंद्रनगर के घट्टा में चौकी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती भी पुलिस के उच्चाधिकारियों से अधिकारिक स्वीकृति मिलने के बाद कर दी जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में उपमंडल में बढ़ती चोरी की वारदातों पर पूछे गए सवाल में पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि कुछ संदिग्धों को पुलिस थाने में तलब कर पूछताछ भी की गई है। बैठक में मौजूद मसौली पंचायत की प्रधान अंजना शर्मा, तलकेहड़ पंचायत की प्रधान सूचिका,पस्सल पंचायत के प्रधान विशाल राठौर, बाग पंचायत के प्रधान राजीव कुमार, ढेलू पंचायत की प्रधान सपना भाटिया और ऊटपुर पंचायत के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि नशेड़ी तबके के लोगों के द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं। लिहाजा पुलिस थाना जोगेंद्रनगर समेत सभी पुलिस चौकियों में पुलिस की तैनाती के अलावा गश्त भी बढ़ाई जाए।