मिर्जापुर में सीडीओ रह चुकी हैं प्रियंका निरंजन
मिर्जापुर जिले की नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मां विंध्यवासिनी धाम में पहुंचकर दर्शन पूजन किया। मंदिर के गर्भगृह में ही पत्रावली पर हस्ताक्षर करके कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद नवागत जिलाधिकारी विंध्याचल में स्थित प्रशासनिक भवन पर पहुंची, जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद कोषागार पत्रावलियों पर हस्ताक्षर करके चार्ज लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत जिलाधिकारी ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा से मुलाकात की। नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन 2013 बैच की आईएएस अफसर हैं। इससे पहले मिर्जापुर जिले में बतौर सीडीओ कार्य कर चुकी हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन में मंशानुरूप करुंगी काम
दर्शन पूजन के बाद नवागत डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि माता रानी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने पुनः सेवा करने का अवसर हमको प्रदान किया है। मेरी प्राथमिकता है कि शासन के मंशानुरूप जिले का विकास कार्य कर सकूं। उन्होंने कहा है कि माता के धाम का कार्य शीघ्र पूर्ण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही जनपद की जो भी समस्या है, उनका गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराने को लेकर प्रयास किया जाएगा।