मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तीन दिवसीय पशु मंडी एवं किसान नेला नम्होल के समापन समारोह में किया शिरकत,

Minister Vikramaditya Singh participated in the closing ceremony of the three-day cattle market and farmer Nela Namhole.

प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को बिलासपुर जिला के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नम्होल में तीन दिवसीय पशु मंडी एवं किसान नेला के समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर और स्थानीय मेला कमेटी के आग्रह पर पशु मंडी एवं किसान मेले को राज्य स्तरीय बनाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से बात करेंगे और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कों का अहम योगदान होता है। प्रदेश सरकार बिलासपुर जिला में भी सड़कों का विस्तार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केअंतर्गत हाल ही में मंडी को जोडनी वाली अहम सड़क नवगांव से बेरी सड़क को अपग्रेडेशन के लिए 80 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और शिमला से मटौर एनएच के अंतर्गत ब्रमपुखर से घागास तक के सड़क के अपग्रेडेशन के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस सड़क में दो बड़े पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एफडीआर और सीटीवी तकनीक से सड़के बनाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत चौथे चरण में हिमाचल के 100 से 250 आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रो और सड़क मार्ग से छूटे क्षेत्र को सड़क से जोड़ने की योजना है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पहले के चरणों में कच्ची सड़कों को भी मेटल किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में हिमाचल को 3000 किलोमीटर लंबी सडक़ें मिलने की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में छूट गई करीब 830 किलोमीटर लंबी सडक़ें इस दौरान कवर होंगी, जबकि प्रदेश में 700 किलोमीटर कच्ची सडक़ें पक्की हो पाएंगी।नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 185 करोड रुपए से सड़कों का कार्य किया जा रहा है और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पिछले सभी कार्यों को 18 महीना के अंतर्गत पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।प्रदेश में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत विभिन्न सड़कों को स्वीकृति देने में भाजपा के नेताओं और मंत्रियों का साथ मिला जिसके लिए उन्होंने मंच से उनका धन्यवाद भी किया और कहा कि प्रदेश में विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना होगा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश का एक समान विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले दिनों प्रदेश में आपसी भाईचारा को तोड़ने का प्रयास किया गया जिससे प्रदेश में तनाव की स्थिति पैदा हुई थी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के आंतरिक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। और कोई व्यक्ति प्रदेश में तनावपूर्ण माहौल पैदा करने की कोशिश करेगा तो प्रदेश सरकार उसे व्यक्ति और उस सोच के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।