भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा हमीरपुर के द्वारा सांसद अनुराग ठाकुर के 50 वा जन्मदिन के उपलक्ष पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया । मिनी मैराथन अणु सिंथेटिक ट्रैक से शुरू हुए और गांधी चौक पर समाप्त होने बाद युवाओं को सम्मानित भी किया गया। जिसमें 156 लड़कों ने और में 96 लड़कियों ने भाग लिया। इसी बीच 60 वर्षीय विजय सोनी ने भी मिनी मैराथन में भाग लेकर युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बने है। स्कूली छात्र छात्राओं ने भी मैराथन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । वहीं युवा मोर्चा द्वारा जन्मदिन के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया । साथ ही हमीरपुर नगरपरिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी किट देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा हमीरपुर के जिला अध्यक्ष कपिल मून शमा, भाजपा जिला अध्यक्ष देश राज, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राज कुमारी, जिला भाजपा उपा अध्यक्ष उषा बिरला, भाजपा जिला महा मंत्री अजय रिंटू, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा , भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सोशल मीडिया संयोजक एशले ठाकुर व अन्य भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे । वहीं इस मौके पर बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के जन्मदिन पर बधाई दी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा हमीरपुर के जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का जन्मदिन बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के जन्मदिन के उपलक्ष पर सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिनमें युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मिनी मैराथन और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।