सोलन के सेंट लुक्स स्कूल में आधी रात को क़यामत बरसी, जब आसमान से गिरी एक भयावह बिजली ने स्कूल परिसर को हिला कर रख दिया। रात 1:58 बजे, ज़ोरदार गड़गड़ाहट और तेज़ धमाके के साथ बिजली सीधे स्कूल के आंगन में खड़े एक बड़े पेड़ पर आ गिरी। बिजली गिरते ही पूरा इलाका भयावह रोशनी से जगमगा उठा और उसके बाद तेज़ धमाका हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी।
इस भीषण हादसे में स्कूल की कई खिड़कियों के शीशे चटककर बिखर गए, वहीं बिल्डिंग को भी भारी नुक़सान पहुंचा। इतना ही नहीं, धमाके की गूंज से आसपास के घरों में भी हलचल मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऐसा लगा मानो कोई बड़ा विस्फोट हुआ हो। लोग नींद से घबराकर उठ खड़े हुए, कुछ ने तो इसे भूकंप का झटका समझकर घरों से बाहर भागना शुरू कर दिया।
गनीमत रही कि यह बिजली रात में गिरी! अगर दिन के समय यह हादसा होता, तो स्कूल में मौजूद सैकड़ों बच्चों की जान पर बन सकती थी। इस घटना से स्कूल प्रशासन बुरी तरह से सहम गया है। स्कूल के मैनेजर पी. सहयराज ने कहा, “अगर यह दिन में होता, तो अकल्पनीय तबाही मच सकती थी। यह बहुत डरावना हादसा था।”
फिलहाल, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्कूल की इमारत को गंभीर क्षति पहुँची है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा किया और स्कूल ने अपनी आंतरिक जाँच शुरू कर दी है। लोग अब भी इस भयावह रात को भूल नहीं पा रहे हैं और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।