सोलन के ‘बेरटी ’ फार्म में लगेगा हाई-टेक पॉलीहाउस, जायका से किसानों को मिलेगी आधुनिक खेती की सीख

सोलन: सोलन जिले में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल की जा रही है। डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर सोलन डॉ. राजेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि कृषि विभाग के‘बेरटी  स्थित केंद्र में जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी  के सहयोग से एक हाई-टेक पॉलीहाउस स्थापित किया जाएगा। यह पॉलीहाउस करीब 560 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा।डॉ. ठाकुर ने बताया कि इस परियोजना को जायका, एम-लैबो और हाई इंडिया कंपनी द्वारा पूरी तरह से फंड किया जा रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार का कोई वित्तीय योगदान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण खुले में खेती करना लगातार चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है, जबकि पॉलीहाउस में नियंत्रित परिस्थितियों में खेती से उत्पादन और गुणवत्ता दोनों बेहतर होंगी।यह पॉलीहाउस किसानों के लिए एक प्रदर्शन केंद्र के रूप में काम करेगा, जहां वे हाई वैल्यू फसलों की उन्नत खेती के तरीके सीख सकेंगे। डॉ. ठाकुर ने बताया कि कार्य संभवतः 9 तारीख से शुरू होगा और फरवरी से पौधारोपण की योजना है।बाइट ‘डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर सोलन डॉ. राजेंद्र सिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *