सोलन के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में धर्मपुर से आई टीम ने छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की इस जांच में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से लेकर कई चौंकाने वाले मामले में सामने आए हैं इसमें पता चला है कि जहां एक और बच्चों में मानसिक दवा पड़ रहा है वही हृदय से जुड़ी बीमारियां भी सामने आ रही है स्वास्थ्य टीम ने इन सभी की जांच की और जिन छात्रों को भविष्य में इलाज की जरूरत है उन्हें विभिन्न अस्पतालों में रेफर भी किया गया जहां उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा यह जानकारी धर्मपुर से आए डॉक्टर हितेश ने मीडिया को दी
डॉ हितेश ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 38 बीमारियों की जांच आज स्कूल में की जा रही है उन्होंने बताया कि जब बच्चों की जांच की गई तो पाया गया कि छात्रों में मानसिक विकार बेहद अधिक देखा जा रहा है। जिसमें वह रात को ठीक से सो नहीं पा रही है जो एक चिंता का विषय है वहीं दूसरी और छात्रों में हृदय से संबंधित बीमारियां भी देखी जा रही है जिनकी एक पूरी सूची तैयार कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई की अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा कि जो भी बीमारियां छात्रों में पाई जाएगी उनका प्रदेश सरकार निशुल्क इलाज करेंगी।