उप तहसील पझोता के ग्राम पंचायत टाली भुज्जल पंचायत के डा० रितेश वर्मा को विशेष पांरपरिक पर्व पडेवी के दिन पंचायत वासियो द्वारा स्मृति चिन्ह

Memento given to Dr. Ritesh Verma of Gram Panchayat Tali of Sub Tehsil Pajhota by Panchayat residents on the day of special traditional festival Padevi.

हाल ही में स्टेनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी एंड एलसेवियर द्वारा जारी की गई टॉप 2% वैज्ञानिकों की सूचि में अपना नाम दर्ज करवाने वाले उप तहसील पझोता के ग्राम पंचायत टाली भुज्जल पंचायत के डा० रितेश वर्मा को विशेष पांरपरिक पर्व पडेवी के दिन पंचायत वासियो द्वारा स्मृति चिन्ह, टोपी व शाल भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य भूप सिंह वर्मा ने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र के दूर-दराज क्षेत्र रासू मांदर के ग्राम टाली भुज्जल निवासी युवा वैज्ञानिक डा० रितेश वर्मा ने फिजिक्स विषय में इतिहास रच कर देश व् प्रदेश का नाम रोशन किया है और अपना नाम विश्व के 2% वैज्ञानिको में दर्ज करवाया है। विश्व के वैज्ञानिकों की सूचि में नाम दर्ज होना पूरे क्षेत्र के लिए ही नही बल्कि प्रदेश और देश के लिए भी गौरव् का विषय है। उन्होंने बताया कि एक साधारण परिवार में जन्मे डा० रितेश वर्मा वर्तमान में अमिटी विश्वविद्यालय गुड़गांव में सहायक प्रोफेसर फिजिक्स के पद पर कार्यरत है । तथा अध्यापन कार्य के साथ साथ शोध कार्य भी कर रहे है। उनसे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके, इसलिए उन्हें सम्मानित किया गया है। डॉ रितेश ने उन्हें सम्मानित करने के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया जो हर परिस्थिति में उनके साथ खडे रहे और उनका हौसला बढ़ाया। परिजनों के सहयोग से ही वह आगे बढ़ सके और यह मुकाम हासिल किया।उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहे, एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी।