सोलन। स्वच्छ शहर, सुंदर शहर अभियान के तहत शिक्षा क्रांति के सदस्यों ने शामती क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में पीजी कॉलेज सोलन के एनएसएस और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर क्षेत्र में फैली गंदगी को साफ किया और स्वच्छता का संदेश दिया।नगर निगम सोलन के कर्मचारियों ने भी इस पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान के दौरान सभी ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली और प्रण लिया कि वे न तो गंदगी फैलाएंगे और न ही दूसरों को फैलाने देंगे।
शिक्षा क्रांति के सदस्य सत्यम ने मीडिया को जानकारी देते हुए शहरवासियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश इस मुहिम में शामिल नहीं हो सकता, तो वह कम से कम नगर निगम के पर्यावरण मित्रों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग देकर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।इस अभियान का उद्देश्य सोलन को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। शिक्षा क्रांति और नगर निगम ने मिलकर लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और इस पहल को सफल बनाने में योगदान दें।
बाइट शिक्षा क्रांति के सदस्य सत्यम