धर्मपुर, पट्टा हिमाचल प्रदेश प्रधान संगठन के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर की अध्यक्षता में धर्मपुर और पट्टा ब्लॉक के प्रधान संगठनों की बैठक हुई। इसमें 17 मार्च 2025 को जारी मनरेगा अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई। पंचायत प्रतिनिधियों ने दून विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से अधिसूचना रद्द करने की मांग की है। इस बैठक में प्रधान ग्राम पंचायत दाड़वा रमेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत बढ़लग सतीश कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत कुठाड़ कैलाश शर्मा सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस अधिसूचना के अनुसार, मनरेगा के तहत केवल 20 कार्य निरंतर चलाए जा सकते हैं। अध्यक्ष बलवंत ठाकुर ने कहा कि इससे पंचायतों में कई परिवार निजी कार्य करवाने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि 20 कार्यों की सीमा के कारण मजदूरी और सामग्री भुगतान में देरी होगी, जिससे जॉब कार्ड धारकों को समय पर रोजगार नहीं मिल पाएगा। कई बार भुगतान में एक वर्ष तक लग जाता है, जिससे कार्य लंबित रहते हैं।बाइट: बलवंत ठाकुर, अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश प्रधान संगठन