जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा सोलन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पेंशनर्स को हो रही दिक्कतों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक जयदेव शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पेंशनर्स की परेशानियों को लगातार अनदेखा कर रही है। पहले पेंशन मिलने में देरी हो रही थी, लेकिन अब मेडिकल बिलों का भुगतान भी वर्षों से नहीं किया जा रहा। इससे पेंशनर्स को दवाइयां खरीदने में मुश्किल हो रही है और उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है।संगठन के संरक्षक जयदेव शर्मा ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि संगठन अपनी मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखेगा। उनकी मुख्य मांगें समय पर पेंशन जारी करने, लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर हैं। एसोसिएशन ने आग्रह किया कि र जल्द उनकी मांगे पूरी की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अपना वेतन मंत्रियों और विधायकों ने बढ़ा लिया है लेकिन जब पेंशर्न की बारी आई तो अपना हाथ पीछे खींच लिया जो तर्क संगत नहीं है। बाइट संगठन के संरक्षक जयदेव शर्मा