जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की तैयारियों को लेकर मुख्यालय केलांग में बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा की ज़िला में यह अभियान 14 सितंबर से शुरू होगा, जिसका समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ है।
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तीन मुख्य स्तंभ है जिस में स्वच्छता की भागीदारी, श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर की विभिन्न गतिविधियों में लोगों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित बनाई जाए गी
बैठक के दौरान उपायुक्त ने ज़िला स्तर पर सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को संगठित कर सक्रिय भूमिका सुनिश्चित बनाना है।
पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान में जिला प्रशासन और पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से लोगों की व्यापक भागीदारी रहे गी जिससे पूरे ज़िला में स्वच्छता के प्रति सहयोगात्मक और समन्वित दृष्टिकोण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान की सफलता ज़िला को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सरकारी अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं से लेकर आम नागरिकों तक हर हितधारक के सामूहिक प्रयासों पर निर्भर रहे गी । लिहाजा सभी अपना अहम योगदान दें।
बैठक का संचालन एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने किया और अभियान की तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वच्छता ही अभियान का शुभारंभ 14 सितंबर को होगा और स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी।
15 को विशेष ग्राम सभाओं में आदर्श गांव, ओडीएफ की पुष्टि की जाएगी, 16 से 21 सितंबर तक चश्मों ,पनिहारों व प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई तथा प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन किया जाएगा।
22 से 24 सितंबर तक स्वयं सहायता समूह, स्वयंसेवी संस्थाओं व हित धारकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और पौध रोपण सहित हॉटस्पॉट से ठोस,तरल व प्लास्टिक अपशिष्ट का उचित निस्तारण सुनिश्चित बनाया जाएगा।
इसी तरह 25 से 28 सितम्बर तक सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित कर पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं से उन्हें जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा।