एलआर इंस्टीट्यूटऑफ मैनेजमेंट के एमबीए विद्यार्थियों ने एक बार फिर से यूनिवर्सिटी रैकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

MBA students of LR Institute of Management once again excel in university rankings

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा एमबीए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंटनेट के विद्यार्थियों ने फिर से विश्वविद्यालय रैंकिंग में पांच स्थान हासिल किए जिसमें द्वितीय सेमेस्टर से गुरलीन कौर ने 8.50एसजीपीए के साथ चौथा स्थान, साक्षी शर्मा ने 8.25 एसजीपीए के साथ सातवां स्थान व विशाखा ने 8.17एसजीपीए के साथ आठवां और भावना ने एसजीपीए 8.00 के साथ दसवाँ स्थान हासिल किया।एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर से रुचिका शर्मा ने 9.21एसजीपीए के साथ यूनिवर्सिटी में सातवां स्थान हासिल किया।
एलआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. आरके गुप्ता ने इस सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों को और प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दी। संस्थान के अकादमिक निदेशक व विभाग के प्रिन्सिपल डॉ.पी.पी शर्मा और विभागाध्यक्ष श्रीमती श्वेता गुप्ता ने भी विद्यार्थियों पर गर्व महसूस किया और उन्हें खूब बधाई दी और उनके भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। एलआर संस्थान ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और उनके आगामी भविष्य के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी।