मसरा दी दाल हिमाचली गीत आजकल शादियों में हर डीजे पर बज रहा है। इंस्टाग्राम पर भी यह गीत ट्रेंडिंग में चल रहा है जिस पर 4000 के करीब युवा रील बना चुके हैं 2 लाख से ऊपर व्यूज यूट्यूब पर आ चुके हैं आप को बता दें कि गायिका डॉनी राणा ने यह गीत गाय है और इस पर म्यूसिक डायरेक्टर सुशील गोगी ने अपना म्युज़िक दिया है। वहीँ इसको डायरेक्ट डॉनी राणा ने ही किया है। इस में हिमाचली मुंडा, रंजना , नैंसी कश्यप और दिव्या राणा एन्ड टीम ने अभिनय कर गीत को और निखारा है।